बीकानेर। द इंस्टीट्यूट ऑफ़ सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया के बीकानेर सीएस चेप्टर की सोमवार को मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में हुए निर्णय में सीएस नकुल शर्मा को चैयरमेन, सीएस श्रुति व्यास वाइस चेयरपर्सन, सीएस नम्रता बाफना को सचिव, सीएस राधा शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए। नई कार्यकारिणी अपना कार्यभार 19 जनवरी 2020 को संभालेगी।
बीकानेर सीएस चैप्टर सत्र 2020 की कार्यकारिणी घोषित