कोरोना वॉरियर्स के साथ-साथ साधु-संतों के जप-ध्यान से रहे सुरक्षित : उपायुक्त शशिकुमार


आचार्य अजीतशेखरसूरीजी के दर्शन-वन्दन कर उपायुक्त ने लिया आशीर्वाद



मैसूरु। नजरबाद स्थित आदेश्वर वाटिका में विराजित आचार्यश्री अजीतशेखरसूरीजी आदि ठाणा 13 के दर्शन-वन्दन एवं आभार ज्ञापन हेतु महानगर पालिका के उपायुक्त (कमिश्नर) शशिकुमार पहुंचे, संतश्रीजी की सुख साता पूछते हुए मांगलिक आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुभक्त-समाजसेवी हंसराज पगारिया ने बताया कि उपायुक्त ने आचार्यश्री से मैसूरु शहर के कोरोना संक्रमण-वायरस से मुक्त होने पर बधाई देते हुए उनकी आध्यात्मिक शक्ति को नमन किया। उपायुक्त ने कहा कि साधु-संतों की ओर से किये गये जाप, धर्म-ध्यान व शांति पाठ के साथ-साथ कोविड-19 टीम के स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी व सफाईकर्मियों के अथक प्रयास से कोरोना वायरस पर विजय पाना संभव हुआ। सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार दाँतेवाड़ीया की ओर से उपायुक्त का आभार जताया गया। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, रमेश कुमार कटारिया, आदेश्वर वाटिका जैन संघ के अध्यक्ष रमेश श्रीश्रीमाल, सदस्य माणकचंद बोहरा, भोजराज पोरवाल, अशोक बोहरा, सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंक्कड़, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल सदस्य महावीर भंसाली, राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश झौटा, उपाध्यक्ष भरत गांधी, सचिव विक्रम हरण, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष अशोक दांतेवाडिया, सचिव भेरूमल जैन, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल व जयंतीलाल कागरेचा आदि मौजूद रहे।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला