जीवदया व जनकल्याण दिवस के रुप में मनाया सुकनमुनिजी का जन्मोत्सव, बेंगलुरु के गुरुभक्त भी हुए शामिल


बेंगलुरु/बगड़ीनगर । पाली जिले के बगड़ीनगर कस्बे के तेरापंथ भवन में श्रमण संघ के प्रवर्तक श्रीसुकनमुनिजी म.सा. का 73 वां जन्मोत्सव जीवदया एवं जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित साधु-संतों ने मुनिश्री की लंबी उम्र की कामना की और जैन समाज के लोगों ने गौशाला में दान राशि देने की घोषणा की। श्री एसएस जैन संघ बगड़ीनगर के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सुकनमुनिजी म.सा. ने अपने उद्बोधन में कहा कि मरुधर केसरी का बगड़ी से बहुत लगाव था और उनके मन में जीवों के प्रति बहुत दया थी, इस कारण गोशाला का निर्माण कराया गया। उन्होंने जैन समाज के लोगों से अपील की कि वह व्यापार के चलते अपना धंधा बाहर करते हैं, लेकिन अपनी जन्मभूमि से भी लगाव बरकरार रखें। वे बोले, वर्ष में एक बार 5 दिनों के लिए आएं और अपने पूर्वजों को याद करें तथा अपनी जन्म भूमि के प्रति मोह बनाएं रखें। मधुर गायक महेशमुनिजी  ने कहा कि मानव जीवन अनमोल व दुर्लभ है। उन्होंने कहा कि सत्कर्मों के साथ ही जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर सेवाभावी हरीश मुनि, मुकेश मुनि, नानेश् मुनि, हितेश मुनि व सचिन मुनि के साथ ही मरुधरा शिरोमणि महासती राजमतीजी म.सा. ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर देश के अनेक शहरों से आये गुरुभक्तों में माणक चंद बांठिया, विनोद बरडिया, मदनलाल कात्रेला, सरपंच भगवती दैवी, कवि कैलाश दान, राजेंद्र पोकरना, जेठमल वैष्णव, भूराराम मेवाड़ा, गणपतलाल सेन, निर्मल सिंह चावड़ा, शंकरलाल मेवाड़ा,  अशोक सेन, मोहनलाल सहित सोजत रोड से आये समाज  के अनेक लोग मौजूद थे, वहीं इस अवसर पर बेंगलुरु से भी भीकमचंद लुकड़, अशोक कोठारी, नेमीचंद सिंघवी, अशोक कात्रेला, महावीर मुथा, सुरेश मुथा, सुगनचंद देवडा, उत्तमचंद बाठिया, कन्हैयालाल, महावीर बरलोटा, महेंद्र देवड़ा व सुरेश कात्रेला आदि भी मौजूद रहे। संघ द्वारा आगन्तुक प्रवासी मेहमानों का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया।




 


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला