वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि


बीकानेर, 16 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय की स्थापना के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर 18 मई को एक वेबिनार (संगोष्ठी) का आयोजन किया जाएगा। वेबिनार के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगे। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि राजुवास की स्थापना के दसवें वर्ष पूर्ण करने पर एक दशक की यात्रा के रूप में अपरान्ह् 1 बजे वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। वेबिनार के प्रारंभ में राजुवास के कुलपति विश्वविद्यालय द्वारा अर्जित 10 वर्ष की उपलब्धियों और प्रगति का प्रस्तुतिकरण करेंगे। वेबिनार में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित तकनीकों की एक झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। समारोह में माननीय राज्यपाल द्वारा “राजुवास-स्वर्णिम दशक स्मारिका व अन्य प्रकाशनों का विमोचन किया जाएगा। माननीय राज्यपाल अपने उद्बोधन व (आर्शीवचन) से विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों, किसानों-पशुपालकों व आमजन को लाभान्वित करेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए आयोजित आनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। इस वेबिनार का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं फेसबुक पेज पर देखा और सुना जा सकेगा।