वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि


बीकानेर, 16 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय की स्थापना के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर 18 मई को एक वेबिनार (संगोष्ठी) का आयोजन किया जाएगा। वेबिनार के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगे। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि राजुवास की स्थापना के दसवें वर्ष पूर्ण करने पर एक दशक की यात्रा के रूप में अपरान्ह् 1 बजे वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। वेबिनार के प्रारंभ में राजुवास के कुलपति विश्वविद्यालय द्वारा अर्जित 10 वर्ष की उपलब्धियों और प्रगति का प्रस्तुतिकरण करेंगे। वेबिनार में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित तकनीकों की एक झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। समारोह में माननीय राज्यपाल द्वारा “राजुवास-स्वर्णिम दशक स्मारिका व अन्य प्रकाशनों का विमोचन किया जाएगा। माननीय राज्यपाल अपने उद्बोधन व (आर्शीवचन) से विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों, किसानों-पशुपालकों व आमजन को लाभान्वित करेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए आयोजित आनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। इस वेबिनार का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं फेसबुक पेज पर देखा और सुना जा सकेगा।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला