मुकुट माता के दरबार में पहुंचे महेंद्र मुणोत


बेंगलुरु। यहां न्यू वर्षा गुडली में मां मुकुट माता मंदिर में आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम में शहर के प्रमुख समाजसेवी, गौभक्त एवं उद्यमी महेंद्र मुणाैत ने भी शीश नवाकर आरती की व आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर की ओर से बाबू भाई व अनेक ग्रामीणजनों ने मुणोत का स्वागत सत्कार किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लक्ष्मणकुमार, गोपी भाई, विक्रम राठौर, वैलू भाई, सुरेश टपरावत, संतोष, भूपेंद्र व मनीष आदि भी मौजूद थे। मंदिर के पुजारीवृंद ने प्रसाद वितरण किया गया।