आरएसके व आईवीएफ की सर्वसमाज की डायरेक्ट्री का प्रकाशन शीघ्र


मासिक मीटिंग में अनेक विषयों पर हुई चर्चा



बेंगलूरु। राजस्थान संघ कर्नाटक (आरएसके) की मासिक मीटिंग यहां डीवीजी रोड़ स्थित स्वाद किचन रेस्टोरेंट में फाउण्डर चेयरमैन रमेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर बीते दिनों यहां संघ द्वारा आयोजित होने वाले वृहद स्तर के कार्यक्रम हल्दी गोठ के सफलतम कार्यक्रम की सफलता पर विस्तृत चर्चा हुई। आय-व्यय के ब्यौरे सहित अनेक विषयों पर भी परस्पर संवाद किया गया। मेहता ने बताया कि हमारा यह भव्य आयोजन बेंगलूरु में प्रवासी ही नहीं स्थानीय चिर-परिचित विशिष्ट लोगों के बीच एक फेस्टीवल का रुप ले चुका है। हमें इसे भविष्य में ओर अधिक सुव्यवस्थित बनाने की जरुरत है। उन्होंने आयोजन के लाभार्थी रातड़िया परिवार के प्रति आभार जताते हुए आगामी वर्ष के लाभार्थी परिवार की स्वीकृति की भी जानकारी दी। इससे पूर्व सभी का स्वागत संघ की अध्यक्ष श्रीमती रतनीबाई मेहता ने किया। उन्होंने हल्दी गोठ के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों-कार्यकारिणी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। रमेश मेहता ने संघ एवं इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) के संयुक्त तत्वावधान में शीघ्र ही सर्वसमाज की डायरेक्ट्री व विशिष्ट व्यक्तित्व परिचायिका (काॅफी टेबल बुक) के प्रकाशन संबंधी प्रस्ताव रखा जिसे विस्तृत चर्चा के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया। पूर्व अध्यक्ष अशोक चोपड़ा ने बताया कि तीन वाॅल्यूम में प्रकाशित होने वाली आरएसके व आईवीएफ की यह डायरेक्ट्री कम काॅफी टैबल बुक अपने आप में ऐतिहासिक कार्य एवं अविस्मरणीय होगी, जिसमें करीब पचास हजार लोगों के नंबर-डिटेल्स व लगभग एक सौ पचास से अधिक विशिष्ट लोगों के जीवन-वृतांत साक्षात्कार को मय फोटोग्राफ के प्रकाशित किया जाएगा। मीटिंग में संघ के महामंत्री कमल पुनमिया व कैलाश संकलेचा ने संघ की नवनिर्मित हो रही भव्यतम पारदर्शी मोक्षवाहिनी संबंधी भी जानकारी दी। बबीता श्रीश्रीमाल, महेंद्र सोलंकी ने भी अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कोषाध्यक्ष चेनराज सुराणा, भरत गोटावत, प्रवीण धोका, गौतमचंद धारीवाल, डाॅ.रवींद्र जैन आदि भी मौजूद रहे। सभी का आभार संघ के महामंत्री कमल पुनमिया ने जताया।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला