जोरहाट। यहां माहेश्वरी युवा संगठन एवं माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी भवन में छह दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाले इस शिविर में राजस्थान-बीकानेर के अमरसिंह सिसोदिया द्वारा लोगों के विभिन्न प्रकार के दर्द से अपनी विशिष्ट एक्यूप्रेशर पद्धति (पाॅइंट दबाकर) से राहत दिला रहे हैं। शिविर में सिसोदिया ने स्लिप डिस्क (कमर दर्द), साईटिका, माइग्रेन, ओल्ड सर्वाइकल पैन व घुटना दर्द आदि के इस शिविर में 120 से अधिक लोगों का उपचार किया। 31 जनवरी तक सुचारु इस शिविर में ऐसे भी रोगियों को सिसोदिया ने मेडिकल साइंस को चुनौति देते हुए राहत पहुंचाई जिन्हेें एलोपैथी पद्धति में चिकित्सकों ने आॅप्रेशन बगैर ठीक नहीं होने की बात कही थी।
असाध्य दर्दपीड़ितों को राहत दे रहे अमरसिंह सिसोदिया