बेटी बचेगी तो सृष्टि बचेगी : डॉ अर्पिता


 बीकानेर। आरएल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नोखा की चाचा नेहरू विद्यालय में सांस्कृतिक  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नृत्य, गायन, अभिनय, कविता पाठ इत्यादि के साथ पोस्टर,  निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिनका मुख्य उद्देश्य बेटियों से जुड़े शिक्षा, पोषण, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालना था। संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि अगर वास्तविकता मे हमें  बालिकाओं को आगे बढ़ाना है व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, तो उनकी शिक्षा पर ध्यान देना अनिवार्य है। केवल आज नहीं हमें हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश की हर बेटी को उनका मानव अधिकार,  सम्मान व मूल्य मिले। कार्यक्रम के अतिथि डॉ मधुसूदन तिवारी,  कैलाश झंवर, नारायण दत्त सारस्वत,  प्रेम दान चारण ने भी समाज में बालिकाओं के महत्व और भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सुनीता खीचड़ द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशफाक अहमद ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए कहा की आशा है  बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। संस्थान के सदस्यों रमेश सियोता,  निर्मल तंवर,  रोहित भारती गोस्वामी,  वीनू चौहान द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


Popular posts
एमपी और यूपी के मजदूरों को राजस्थान की सीमा में प्रवेश नहीं! आखिर करोड़ों मजदूरों का इधर-उधर जाना देश को कहां ले जाएगा? अब क्या मायने रखता है लॉकडाउन और रेडजोन..
कोरोना ; जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर क्या समुदाय विशेष के लोगों को यूं ही छोड़ दिया जाए? चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं भी बेहद शर्मनाक।
Image
तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर के 'हमारा समाज, हमारा दायित्व' कार्यक्रम में रंगोली व संगोष्ठी से दिया जागरुकता का संदेश
Image
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
विप्र फाउंडेशन की अनूठी पहल ; मृत्युभोज करेंगे बंद, आध्यात्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार उठाया बीड़ा
Image