बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर सम्भाग मुख्यालयसे वुमन पावर सोसायटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सक्सेना ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक के पद पर शेखर भार्गव को मनोनीत किया है। भविष्य में वे संगठन के लिए अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मीनाली चावला, महासचिव इमरान उस्ता, कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर, सयुंक्त सचिव उपमा भटनागर व कैलाश चौधरी भी उपस्थित रहे।
डब्ल्यूपीएस के संरक्षक पद पर शेखर भार्गव का मनोनयन