बीकानेर। संभाग मुख्यालय के जस्सूसर गेट क्षेत्र के के 33 वर्षीय युवक आर्यन सोनी ने अपने शरीर पर भारत के 28 राज्य व 9 केंद्र शासित प्रदेशों के नक्शे टेटू के रुप में लगवाइए हैं। यही नहीं विभिन्न महानगरों व शहरों के प्रमुख आकर्षित केंद्रों को अपने शरीर के ऊपर टैटू के रूप में बनाकर देश के प्रति अपने प्रेम को जाहिर किया। साथ साथ ही वे अपनी इस विशिष्टता को guniess book , limca, india book आदि के रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने जा रहे है। Chakra tattoo के सौजन्य से इन टैटू से जो धनराशि प्रप्त होगी, उसे वे अनाथ बच्चों, जरुरत मंदो की मदद में लगाई जाएगी।
देशप्रेम की जुनूनीयत, पूरे शरीर पर लगवाए टेटू
• Just Rajasthan Team