जीतो बेंगलुरु चैप्टर का "मनी मन्त्रा-स्मार्ट वे ऑफ फंड्स" आयोजित


बेंगलुरु। जीतो बेंगलुरु चेप्टर कार्यालय में रविवार को "मनी मन्त्रा-स्मार्ट वे ऑफ फंड्स" आयोजित किया गया।  चैयरमैन श्रीपाल खिवेसरा ने जीतो के विविध कार्यक्रमों-गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।  महामंत्री दिनेश बोहरा ने अपने बीच अधिक संपर्क बनाने और फिक्की, सीआईआई जैसी बॉडी बनाने पर जोर दिया ताकि हम सरकार में सभी का  प्रतिनिधित्व कर सकें।  स्पीकर रवि भागचंदानी एमडी, लोनएक्सपर्ट ने बताया कि कैसे बिक्री बढ़ाई जाए, रणनीतिक साझेदारियां बढ़ाई जाएं, व्यवसाय परिवर्तन के आसपास क्षमताओं का निर्माण किया जाए और बड़े /रणनीतिक परिवर्तन सौदों को संचालित किया जाए, उच्च नेट वर्थ व्यक्तियों, बड़े कॉरपोरेट के प्रमोटरों, रियल एस्टेट कंपनियों को एसेट पोर्टफोलियो बनाने में मदद की जाए। फंड जुटाने की रणनीतियों की जानकारी के साथ जय भागचंदानी डायरेक्टर लोनएक्सपर्ट ने बैंकिंग और कॉरपोरेट फाइनेंस की जानकारी दी, जिसमें डेट सिंडिकेशन, प्रोजेक्ट फाइनेंस, वर्किंग कैपिटल एंड ट्रेड फाइनेंस, एक्सटर्नल कामर्शियल बोरोविंग, डेट रीस्ट्रक्चरिंग, मर्जर एंड एक्विजिशन, कैपिटल राइजिंग और लीवरेज ट्रांजैक्शन शामिल हैं।  सुमीत आहूजा अध्यक्ष ने क्रेडिट लोनएक्सपर्ट सरकार द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार के ऋण और समर्थन की सटीक व्याख्या की। व्यवसाय के सभी बड़े कॉर्पोरेट घरानों, मैन्युफैक्चरर्स, रिटेलर्स, एजुकेशनल आदि के लिए  उन्होंने सार्वजनिक डोमेन पर उपलब्ध विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी भी व्यक्ति, कंपनी की क्रेडिट रेटिंग की जाँच करने के बारे में भी बताया। जीतो के सहमंत्री सज्जन राज मेहता ने बताया कि अपने क्षेत्र के धुरंधर विशेषज्ञ सभी वक्ताओं को  सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के शुभारम्भ में जीतो अपैक्स के जीतमल जैन, वाईस चैयरमैन विनोद जैन, कोषाध्यक्ष राजेश मेहता, सहमंत्री सज्जन राज मेहता, इस सेमिनार के संयोजक महावीर चन्द खांटेड ने चेयरमैन, महामंत्री, अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया।  संगोष्ठी में 125 सदस्यों ने भाग लिया।  इस संगोष्ठी के प्रोजेक्ट चेयरमैन महावीर खांटेड थे, उन्होंने इस संगोष्ठी के लिए उपस्थित वक्ताओं और सदस्यों को आभार भी ज्ञापित किया। सभी उपस्थित व्यापारियो ने इस सार्थक सामयिक सेमिनार में अपनी जिज्ञासा भी शान्त की और आयोजन की सराहना की।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला