चेन्नई। यहां अम्बत्तूर स्थित वराधराजपुरम में एनजीओ केयर-श्री गणेश चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बच्चों एवं महिलाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर वक्ता एवं अतिथि विमलचंद धारीवाल ने शिरकत की। उन्होंने अन्य मंचासीन अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर एच2ओ पुस्तिका भी लोकार्पित की। सभी का स्वागत एवं सम्मान भी केअर संस्था द्वारा किया गया।
केयर संस्था का अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित
 • Just Rajasthan Team