पंचमुखी गणेश का किया मक्खन अलंकार-श्रृंगार


बेंगलूरु। यहां शंकरमठ रोड़ स्थित ज्ञानोदय स्कूल के समीप स्थित चमत्कारिक पंचमुखी गणेश मंदिर में संकष्टी गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष पूजन-अभिषेक व मक्खन अलंकार-श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश शास्त्री ने बताया कि इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया, महाआरती पश्चात् सभी को प्रसाद-भोग वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी मंदिर में प्रतिष्ठापित पंचमुखी भगवान की प्रतिमा के दर्शन-वंदन मात्र से पांच मंदिरों के दर्शन का लाभ मिलता है। पंडित सुरेश शास्त्री ने बताया कि संकष्ट चतुर्थी पर गजानन भगवान के पूजन से सांसारिक व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती है व भगवान भक्तों के कष्ट हरते हैं।