बेंगलूरु। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा बेंगलुरु के तत्वाधान में दादा गुरु जन्म जयंती प्रसंग पर यहां चिकपेट मंदिर के आयंबिल खाता में परिषद द्वारा क़रीबन 300 से ज़्यादा भक्तों ने आयंबिल किए। परिषद द्वारा आयंबिल करने वालों को प्रभावना वितरित की गई। दोहपर गुरु पूजन एवं शाम को गुरु भक्ति की गई, जिसमें परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित थे। परिषद के सदस्य प्रकाश बालर द्वारा एवन्युरोड स्थित मुनिसुव्रतस्वामी मंदिर में मुनिसुव्रतस्वामी भगवान एवं सभी गुरु भगवंतो के फ़ोटो पर मालारोपण किया। परिषद के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि आयंबिल में सुरेंद्र गुरुजी का सहयोग अनुमोदनीय रहा। इस अवसर पर परिषद पदाधिकारियों द्वारा सुरेंद्र गुरुजी एवं महिला मंडल का बहुमान भी किया गया।
राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद ने किया सुरेन्द्र गुरु का सम्मान