दिव्यांग सेवा संस्थान में गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल ने भेंट की आवश्यक सामग्री


बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में चलाए जा रहे  'आओ चले गांव की ओर' कार्यक्रम के अंतर्गत गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से दिव्याँग सेवा संस्थान, गोपेश्वर बस्ती में ममता रांका की अध्यक्षता में दिव्याँग बच्चों को अलमारी, पानी को मोटर, गेम्स कॉपी, बुक्स, बिस्किट, टॉफी आदि का वितरण किया गया। सभी बच्चे अपनी आवश्यकता की चीजों को पाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे। सामग्री वितरण कसे दौरान शारदा डागा, सन्तोष बोथरा, चंचल चौरडिया, अंजू ललवानी, बिंदु छाजेड़, अनुपम सेठिया, जयश्री डागा, शांति सेठिया, सौम्पी डागा आदि उपस्थित रहे। शाला प्रधान जेठाराम गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की टीम का आभार व्यक्त किया।