चेन्नई। बाल बोधक संतश्री गौतममुनिजी म.सा. का शुक्रवार को नगर प्रवेश हुआ। समाजसेवी, गुरुभक्त सुरेशट परावत ने बताया कि संतश्री 15 फ़रवरी तक न्यू धोबीपेट में विराजमान रहेंगे। प्रतिदिन सुबह प्रवचन 9:15 बजे से 10:15 तक रहेगा। दोपहर को धार्मिक क्लास 2 बजे से 4 तक रहेगी। प्रतिक्रमण के बाद श्रावकों के लिए धर्म चर्चा रखी गई है। संतश्री की सेवा में ज्ञानचंद जी संचेती गौतम मेहता, संजय निंबोला सहित अनेक गुरुभक्त हैं।
गौतममुनिजी का चेन्नई नगर प्रवेश हुआ
 • Just Rajasthan Team