खागा चौपड़ा क्रिकेट कप ट्रॉफी का हुआ अनावरण, प्रतियोगिता 23 से

 



बेंगलुरु। कर्नाटक हौजरी एवं गारमेंट एसोसिएशन (खागा) का द्वितीय वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार चौपड़ा कप के नाम से होने जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय होटल स्टेगी में एक समारोह में खागा चोपड़ा क्रिकेट कप का अनावरण किया गया। खागा के अध्यक्ष डूंगरमल चौपड़ा ने सभी का स्वागत किया। चोपड़ा के साथ महामंत्री प्रकाश भोजाणी व अन्य प्रायोजकों ने ट्रॉफी का अनावरण किया। उपाध्यक्ष रणजीत बोथरा, सहमंत्री कैलाश बालर, वरदीचंद देवड़ा, कोषाध्यक्ष छगन जैन ने मुख्य प्रायोजक चौपड़ा ग्रुप के गौतम विकास चौपड़ा, सह प्रायोजक 9 अवर नाइटी के सहमंत्री कैलाश बालर,  और जय दुर्गा ग्रुप के राजेश खेडा, पावर स्पांसर मेरा स्टाइल के प्रेम कटारिया का बहुमान किया। पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता ने बताया कि 23 फरवरी से 1 मार्च तक हेब्बाल वेटेनरी ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट के संयोजक उगमराज काँटेड ने भाग ले रही 8 टीमों के मालिक व कप्तानो का पुष्पगुच्छ और मेमेंटो से सम्मान किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद पीसी मोहन, सम्मानित अतिथि बीबीएमपी मेयर गौतम मकाना होंगे।  समिति के नीरज कटारिया, भरत बाफना, निखिल डोसी,  गौरव शर्मा, प्रकाश भण्डारी का आयोजन की विभिन्न व्यावस्थाओं में सहयोग रहा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष उम्मेद मल बुच्चा, हाथीमल बैद, दिलीप जैन सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे। पूर्व अध्यक्ष गौतम पोरवाल ने संचालन किया। पोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही है।