बेंगलुरु। कर्नाटक हौजरी एवं गारमेंट एसोसिएशन (खागा ) का द्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार चौपड़ा कप के नाम से होगा। यहां स्पाइस क्लब में विधिवत उद्घाटन समारोह में खागा के युवा एवं डायनेमिक अध्यक्ष डूंगरमल चौपड़ा ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। महामंत्री प्रकाश भोजाणी ने मुख्य स्पांसर के लिए भवरलाल गौतम चौपड़ा के चौपड़ा ग्रुप, सह प्रायोजक के लिए सहमंत्री कैलाश बालर, नौ अवर नाइटीज और जय दुर्गा ग्रुप के राजेश खेड़ा की घोषणा की। पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता ने बताया कि 23 फरवरी से 1 मार्च तक हेब्बाल वेटेनरी ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट के संयोजक उगमराज काँटेड ने भाग ले रही आठ टीमों के मालिक और कप्तान को नियमों से अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष उम्मेदमल बुच्चा, सज्जन राज मेहता, दिलीप जैन , गौतम पोरवाल, उपाध्यक्ष रणजीत बोथरा व नरपत सिंह राजपुरोहित ने सभी का सम्मान किया।
खागा की चोपड़ा कप क्रिकेट प्रतियोगिता 23 से