खागा की टीम ने पुलिस आयुक्त राव को दिया ज्ञापन


बेंगलुरु। यहां के चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने सभी को पुलिस गतिविधियों की सटीक जानकारी दी, जिससे वहां उपस्थित सभी को कर्नाटक पुलिस के प्रति भी गौरव जागा। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जनार्दन ने इस दौरान राव का अभिनंदन कर क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी दी। इसी अवसर पर कर्नाटक होजरी एंड गारमेंट्स एसोसिएशन (खागा) के अध्यक्ष डूंगरमल चौपड़ा, पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता, गौतम पोरवाल, उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन-सिविक समिति पहाड़ सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष छगनलाल जैन व सहमंत्री सिद्धार्थ जैन ने चिकपेट क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन पुलिस आयुक्त को सौंपा। सभागार में सज्जन राज मेहता ने चिकपेट क्षेत्र में लगभग 20 हजार प्रतिष्ठानों और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्रतिदिन  करीब दो लाख की संख्या में ग्राहक रुपी जनता के क्षेत्र का दौरे के कारण ज्यादा पुलिसकर्मी लगाने, सुरक्षा उपाय-बंदोबस्त बढ़ाने तथा पब्लिक सीसीटीवी की मांग की। साथ ही सभी व्यावसायिक संगठनों के चुनिंदा प्रतिनिधियों को पुलिस-जनता सद्भाव समिति के माध्यम से जोड़ने की मांग रखी। चोपड़ा ने बताया कि दोनों ही मांगो पर आयुक्त ने सकारात्मक रुख से हामी भरी और अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।



Popular posts
एमपी और यूपी के मजदूरों को राजस्थान की सीमा में प्रवेश नहीं! आखिर करोड़ों मजदूरों का इधर-उधर जाना देश को कहां ले जाएगा? अब क्या मायने रखता है लॉकडाउन और रेडजोन..
कोरोना ; जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर क्या समुदाय विशेष के लोगों को यूं ही छोड़ दिया जाए? चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं भी बेहद शर्मनाक।
Image
तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर के 'हमारा समाज, हमारा दायित्व' कार्यक्रम में रंगोली व संगोष्ठी से दिया जागरुकता का संदेश
Image
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
विप्र फाउंडेशन की अनूठी पहल ; मृत्युभोज करेंगे बंद, आध्यात्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार उठाया बीड़ा
Image