खरतरगच्छाधिपती आचार्यश्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी का बेंगलुरु में चातुर्मास प्रवेश 28 जून को


बेंगलुरु। खरतरगच्छाधिपती आचार्यश्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा., साध्वीजी रतनमालाश्रीजी एवं डॉ विद्युतप्रभाश्रीजी आदि ठाणा का वर्ष 2020 का बेंगलुरु में चातुर्मास प्रवेश 28 जून रविवार को श्री जिन कुशल सूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट के तत्वावधान में बसवनगुडी विमलनाथ जैन मन्दिर दादावाड़ी में होना निश्चित हुआ है। दादावाड़ी ट्रस्ट के महामंत्री कुशल राज गुलेच्छा ने बताया कि बसवनगुडी-बेंगलुरु से आचार्यश्री के दर्शन वन्दन हेतु आए एक प्रतिनिधिमंडल को चातुर्मास प्रवेश का मुहूर्त बाड़मेर नगर में आयोजित श्री गौडी पार्श्वनाथ भगवान प्रतिष्ठा महोत्सव एवं बाड़मेर निवासी मुमुक्षु पूजा संकलेचा की भगवती दीक्षा के दौरान प्रदान किया गया, श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी का बेंगलुरु चातुर्मास हेतु विहार 20 मार्च से मांडवला नगर से प्रारंभ होगा, गुरुदेव श्री बेंगलुरु शान्ति यात्रा के दौरान कर्नाटक के गदग शहर में अमित बाफना को जैन भागवती दीक्षा प्रदान करेंगे, जिनकी 20 मई को प्रवज्या का मंगल मुहूर्त भी गुरुदेव ने बाड़मेर में प्रदान किया। केयुप के राष्ट्रीय सहमंत्री ललित ‌‌डाकलिया ने बताया कि समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश लूनिया की उपस्थिति में गुरूदेव ने बाड़मेर शहर में केयुप के राष्ट्रीय हेडक्वार्टर की उदघोषणा भी की। दादावाड़ी ट्रस्ट बेंगलुरु से प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ श्रावक तेजराज गुलेच्छा, महामंत्री कुशल राज गुलेच्छा, कार्यकारिणी सदस्यों में अरविंद कोठारी, पुखराज कवाड,  गजैन्द्र संकलेचा, गौतम चौपड़ा, नन्दू भाई पारख, मेवाराम मालू, अशोक चौपड़ा, सज्जन सिंह खटोड़, युवा परिषद् से ललित ‌‌डाकलिया, पंकज बाफना, शशी चौपड़ा, नीलेश मेहता, हेमंत गुलेच्छा, अरविंद चौपड़ा, कल्पेश लुंकड, विनोद बाफना व राजाबाबू पारख सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला