बेंगलुरु। श्री अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् एवं महिला परिषद् शाखा के तत्वावधन में जिनशासन प्रभावक आचार्यश्री गुरुदेव श्रीमदविजय जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा.के 37वें आचार्यपद तिथि (पाटोत्सव दिवस) के निमित्त गुरू महापूजन तथा सामूहिक सामायिक का कार्यक्रम रखा गया। परिषद के अध्यक्ष डुंगरमल चोपड़ा ने बताया कि एवेन्यू रोड़ स्थित मुनिसुव्रतजी मंदिर में यह कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मंत्री नेमीचंद संघवी, महिला परिषद की अध्यक्ष प्रेमा मुथा, मंत्री मधुबाला, मंदिर के ट्रस्टी शांतिलाल सोलंकी सहित अनेक गुरुभक्तों ने उपस्थिति दर्शायी। चोपड़ा ने बताया कि धार्मिक प्रश्नोत्तरी हुई, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
पाटोत्सव दिवस पर किया गुरु महापूजन