उज्जैन के इतिहास में पहली बार सर्वधर्म के लोगों के लिए आशीर्वादी महामांगलिक 1 मार्च को

मंत्रों की शक्तियां मिटाती है आधी व्याधि, देती है सुख-समृद्धि : डॉ वसंतविजयजी म.सा. 



उज्जैन। श्री कृष्णगिरी  पार्श्वपद्मावती शक्तिपीठ धाम के पीठाधीपति, राष्ट्रसंत, सर्व धर्म दिवाकर डॉक्टर वसंतविजयजी महाराज साहेब ने कहा कि दूसरों का सम्मान करने वाला व्यक्ति ही सम्मान पाता है। उन्होंने कहा कि घर में बड़े-बुजुर्गों व किसी भी धर्म पंथ के संत के ज्ञान की बात का सम्मान करना ही चाहिए। वह बोले अनुभवी लोगों के समक्ष हृदय का दरवाजा सदैव खुला रखना चाहिए। बगैर अहंकार से सरलता से ही पेश आना चाहिए। वे यहां नृसिंह घाट स्थित हरियाणा सेवा आश्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने अमृतमयी प्रवचन से संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि बीते 45 दिनों से राष्ट्रसंत श्रीजी अपनी गुप्त एवं कठोर साधना में रत है। उनके मुखारविंद से अवंतिनगरी उज्जैन के इतिहास में पहली बार व्यापक स्तर पर आगामी 1 मार्च को दिव्य चमत्कारिक आशीर्वादी महामांगलिक प्रदान की जाएगी। सर्व धर्म समाज के लोगों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस आध्यात्मिक भक्ति के चमत्कारिक कार्यक्रम में अनेक प्रकार के असाध्य रोग,  कष्ट एवं दुखों का निवारण करते हुए सुख-समृद्धि हेतु वे मंत्रों की शक्तियों की तरंगे प्रवाहित करेंगे, जिससे जो भी इस मांगलिक का श्रवण करेगा उनके अनेक प्रकार के पाप दोषों का निवारण होकर वह भयमुक्त होगा। संतश्रीजी ने अपने अमृतमयी वचनों में कहा कि व्यक्ति इस सांसारिक जीवन में जिस तेज, प्रकाश व समृद्धि को बगैर बाधाओं के पाना चाहता है वह ईश्वरीय भक्ति से ही संभव है। इसके लिए गुरु कृपा एवं मार्गदर्शन भी आवश्यक है। राष्ट्रसंत श्री डॉक्टर वसंतविजयजी ने इस अवसर पर उज्जैन वासियों की सुख-समृद्धि को बढ़ाने के रहस्य सहित शहर की अधिष्ठायिका देवी अवंतिका की आराधना करने की भी प्रेरणा दी। श्री कृष्णगिरी पार्श्वपद्मावती भक्त मंडल उज्जैन के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गुरुभक्त शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल पर भी होगा। उन्होंने बताया कि 1 मार्च की शाम को ही भैरवभक्ति संध्या होगी जिसमें संगीतकार दीपक करणपुरिया एंड पार्टी के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में राजेश जैन, उमंग कोठारी, गजेंद्र बांठिया, संजय भंडारी, पीयूष चोरड़िया, दिलीप गुप्ता, अनिल जैन ताजपुरअभिषेक जैन को शामिल कर विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वहीं शहर के अनेक धर्म संप्रदाय के विशिष्ट जनों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों आदि को आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला