बीकानेर, 25 मार्च। बीकानेर में कोई भी आदमी इस विपदा काल में भूखा न सोएं इसके लिए राजीव यूथ क्लब के सहयोग से आज लगभग तीन हजार खाने के पैकेट और जरूरी किट तैयार किये है जिन्हें वार्ड प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंदों तक पहुचाया जा रहा है। इन पैकेट में आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्ची, नमक, चीनी, चाय पत्ती, और हाथ धोने की साबुन रखे गए है। चार आदमियों के परिवार को मानते हुए उनके लिए एक महीने की राशन सामग्री की व्यवस्था इस एक किट मे होगी। इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम राजीव युथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला राजकुमार किराडूए महेंद्र कल्ला और क्लब के बाकी सदस्यों की टीम उपस्थित थी। मंत्री डा बी डी कल्ला ने इस अभियान में लगे सभी सहयोगियों भामाशाहो का ह्रदय से धन्यवाद दिया है कि जिनके सहयोग से मानव सेवा का ये पुनीत कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप किसी भी गरीब और अभावग्रस्त व्यक्ति को इस संकटकाल में अकेला नही छोड़ा जाएगा।
कलेक्टर गौतम की मौजूदगी में 3 हजार खाने के पैकेट और जरूरी किट किए रवाना
• Just Rajasthan Team