कन्याकुमारी/बेंगलुरु। तमिलनाडु प्रांत के कन्याकुमारी शहर में भगवान महावीर स्वामी जैन मंदिर एवं दादाबाड़ी का पांचवा वार्षिकोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सत्तरभेदी पूजा, अट्ठारह अभिषेक व ध्वजारोहण किया गया। आयोजन से जुड़े अशोक चोपड़ा ने बताया कि मदुरै महिला मंडल द्वारा पूजन विधान संपन्न कराया गया। मंदिरजी की मुख्य अमर ध्वजा के लाभार्थी संघवी श्रीमती शांति देवी पुखराज तेजराज गुलेच्छा मोकलसर-बेंगलुरु वाले रहे। ध्वजारोहण के दौरान पुण्याहम पुण्याहम-प्रिंयताम प्रिंयताम.. की गूंज के इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी जैन ट्रस्ट कन्याकुमारी के ट्रस्टीगणों में वख्तावरमल हरण, राजेश कंकू चोपड़ा सहित अनेक श्रद्धालु मुंबई, चेन्नई, मदुरै, बेंगलुरु इत्यादि शहरों से भी शामिल हुए।
कन्याकुमारी के भगवान महावीर स्वामी जैन मंदिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न