केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने सीएम गहलोत से दूरभाष पर वार्ता कर नहरबंदी के निर्णय को स्थगित करने की मांग की


बीकानेर, 25 मार्च। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में 26 मार्च से प्रस्तावित नहरबंदी के निर्णय को स्थगित करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध किया है ताकि क्षेत्रवासियों को पानी की बढ़ती खपत के अनुसार निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। गहलोत से दूरभाष पर वार्ता करने के बाद लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने बताया कि पूरा विश्व एवं भारत कोविड-19 जैसी महामारी का सामना कर रहा है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की तथा जनता से सोशियल डिसटेंसिंग मैन्टेन की अपील की। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा हाथ एवं कपड़ों को बार-बार साफ किया जाए। इस कार्य के लिए पानी की खपत बढ़ने की संभावना है, ऐसे समय में 26 मार्च 2020 से प्रस्तावित नहरबंदी जनमानस के मन में पानी की कमी को लेकर आशंका पैदा कर सकती है तथा ऐसी स्थिति में राजस्थान और पंजाब में मरम्मत कार्य के लिए श्रमिक भी उपलब्ध नहीं होंगे। नहरबंदी से राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले प्रभावित होते हैं। अत इस संदर्भ में प्रस्तावित नहरबंदी के निर्णय पर जनहित में तथा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए गंभीरता से पुनः विचार कर तथा पंजाब सरकार से संवाद तथा सामंजस्य स्थापित कर इस निर्णय को स्थगित करने की व्यवस्था करावें।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला