बीकानेर, 25 मार्च। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में 26 मार्च से प्रस्तावित नहरबंदी के निर्णय को स्थगित करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध किया है ताकि क्षेत्रवासियों को पानी की बढ़ती खपत के अनुसार निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। गहलोत से दूरभाष पर वार्ता करने के बाद लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने बताया कि पूरा विश्व एवं भारत कोविड-19 जैसी महामारी का सामना कर रहा है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की तथा जनता से सोशियल डिसटेंसिंग मैन्टेन की अपील की। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा हाथ एवं कपड़ों को बार-बार साफ किया जाए। इस कार्य के लिए पानी की खपत बढ़ने की संभावना है, ऐसे समय में 26 मार्च 2020 से प्रस्तावित नहरबंदी जनमानस के मन में पानी की कमी को लेकर आशंका पैदा कर सकती है तथा ऐसी स्थिति में राजस्थान और पंजाब में मरम्मत कार्य के लिए श्रमिक भी उपलब्ध नहीं होंगे। नहरबंदी से राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले प्रभावित होते हैं। अत इस संदर्भ में प्रस्तावित नहरबंदी के निर्णय पर जनहित में तथा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए गंभीरता से पुनः विचार कर तथा पंजाब सरकार से संवाद तथा सामंजस्य स्थापित कर इस निर्णय को स्थगित करने की व्यवस्था करावें।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने सीएम गहलोत से दूरभाष पर वार्ता कर नहरबंदी के निर्णय को स्थगित करने की मांग की
• Just Rajasthan Team