कोरोना : बीकानेर के डायनेमिक कुमार की कार्य प्रणाली से सीएम गहलोत खुश, प्रदेश भर में लागू होगा बीकानेर का मॉडल

 



जरूरतमंदों की पहचान के लिए सर्वे करेंगे बीएलओ पटवारी


घर बैठे हैं मिलेगा जरूरत का सामान



मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर गौतम के प्रयासों की सराहना की


बीकानेर। देशव्यापी लॉक डाउन, वजह वैश्विक महामारी कोरोना ऐसे में तत्परता से लागू किये गए अनेक निर्देश, साथ ही लगातार मोनिटरिंग के साथ क्रियान्वयन भी। फिर क्यू न हो बीकानेर के प्रशासन की विभिन्न कार्यप्रणालीयों की तारीफ। जी हां, बीकानेर के युवा एवं डायनामिक कलेक्टर कुमार पाल गौतम  एक बार फिर से प्रदेश स्तर पर सराहे गए हैं। उनकी विशिष्ट कार्यशैली को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभिनव बताया है तथा राज्य स्तर पर लागू करने की योजना क्रियान्वित की है। बतादें कि कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में किए गए लॉक डाउन के बीच जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा किया गया प्रयास राजस्थान भर में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आयोजित वीसी में इस संबंध में निर्देश जारी किए। जरूरतमंदों की पहचान करने और उन तक घर बैठे ही राशन मेडिकल और तैयार भोजन पहुंचाने के संबंध में डायनेमिक जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा किए गए नवाचार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मॉडल को प्रदेश भर में लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस का संक्रमण अगले स्टेज पर ना जाए इसके लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कांसेप्ट पूरी तरह से लागू हो।


जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में जरूरतमंदों के चिन्हीकरण के लिए बीएलओ, पटवारी और स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता के जरिए एक सर्वे कर जरूरतमंदों की सूची तैयार की गई। सूची के आधार पर जिले में प्रतिदिन 15000 से अधिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इनमें से 11 हजार से अधिक पैकेट्स स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से वितरित करवाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखते हुए स्क्रीनिंग की पुख्ता व्यवस्था की गई है एक भी व्यक्ति इस स्क्रीनिंग से छूटे नहीं इसके भी पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। 


हल्पिंग हैंड बीकानेर ऐप की दी जानकारी..


गौतम ने हेल्पिंग हैंड बीकानेर ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप के जरिए आमजन को घर बैठे ही अपने आसपास के प्रमुख जनरल स्टोर तथा स्टोर संचालकों की सूची , मोबाइल नंबर, पार्षद और स्वयंसेवी संगठनों के मोबाइल नंबर  सहित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करवाई गई है, जिनके जरिए आमजन घर बैठे ही जरूरत का सामान मंगवा रहे हैं और लॉक डाउन को सफल बनाया जा सका है। जिला कलेक्टर ने बताया कि नियमित रूप से शहर का भ्रमण कर व्यापारियों को अपने मोबाइल नंबर दुकान के बाहर चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। किराना व्यवसायी होम डिलीवरी के जरिए सामान की आपूर्ति करवा रहे हैं तथा आमजन सड़कों पर कम से कम निकल रहे हैं।
गौतम ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। दूध, सब्जी, राशन, मेडिकल वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखते हुए काम किया जा रहा है।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला