नचिकेता गुरुकुल जयपुर में प्रतिभाओं का सम्मान


2 लाख रुपये की सहयोग राशि हेल्प इंडिया संस्थान करेगा प्रदान



जयपुर। यहां युथ फाउंडेशन द्वारा संचालित नचिकेता गुरुकुल में हेल्प इंडिया के सदस्यों ने 15 प्रतिभावान विधार्थियो का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।  साथ ही संस्थान के द्वारा 51 हज़ार का चैक तथा संस्थान के महाराष्ट्र सचिव संजय के भालेराव व महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष अविनाश जाधव ने 5-5 सदस्य व अन्य करीब 18 हेल्प इंडिया सदस्यों ने एक दिवस के खर्च के रूप में संकल्प लेकर सहयोग की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान संजय के भालेराव (नासिक) ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि संकल्प व उद्देश्यों से परिपूर्ण शिक्षा के लिए अनुशासन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकल्प को देशभर में विस्तार किया जाना चाहिए। नचिकेता गुरुकुल को हेल्प इंडिया का सहयोग मिलता रहेगा। हेल्प इंडिया के फाउंडर डॉ जगदीश पारीक ने कहा की मेटा स्किल न्यूरोसाइंस विशेष ट्रेनिंग सत्र हमारे द्वारा नचिकेता में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुनिया कि सबसे पावरफुल मशीन ईश्वर ने इंसान को दिमाग के रूप में दी, मगर दुनिया के 95 फीसदी लोग इसके बेसिक लेवल के मैनुअल को नहीं जानते।डॉ जगदीश बोले,मानसिक शक्तियों का जीवन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन स्कूल व कॉलेज कि शिक्षा का पार्ट नहीं है तथा 21 वीं सदी पर्सनल एक्सीलेंसी का युग होगा जिसमें आनेवाली पीढ़ी को विशेष रूप से तैयार करना होगा। संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पवन पारीक व सचिव देवेंद्र धाकड़ ने संस्थान के संचालन के बारे में विस्तार से बताया। संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र हर्ष ने कहा कि 200 होनहार प्रतिभाओं की एकेडमी अति शीघ्र बनेगी। हर्ष ने सभी का आभार भी जताया।