कोरोना : जेल में कोरोना से भयभीत आसाराम बापू की हो सकती है रिहाई ..?


जोधपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सूर्यनगरी की जेल में बंद नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी आसाराम बापू को भी अब कोरोना से डर लगने लगा है। इसी बीच आसाराम के अनुयाईयों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देकर रिहाई की मुहिम शुरू की है। ऐसा माना जा रहा है कि जेल प्रशासन चाहे तो आसाराम बापू को रिहा किया जा सकता है। इसी उम्मीद में आसाराम के अनुयाईयों ने जेल अधिकारियों के सामने उसकी रिहाई की मांग का प्रतिवेदन दिया है। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी आसाराम की अधिक उम्र और बीमारी का हवाला देते हुए उसके शुभचिंतकों ने उसकी रिहाई की मांग की है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हजारों कैदियों को रिहा किया जा रहा है। इससे पहले आसाराम के समर्थक भी सोशल मीडिया पर उकी रिहाई की अपील कर रहे हैं। 
जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद 1,375 कैदियों में आसाराम बापू भी शामिल है। बीते दिनों कोरोना के बहाने खुद को पैरोल पर छोड़े जाने की मांग को लेकर आसाराम के भूख हड़ताल पर बैठने की भी खबर आई थी। बताया जाता है कि आसाराम को कोरोना के कारण कैदियों के बीच डर लग रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक अगस्त, 2013 को उजागर हुए इस मामले में 31 अगस्त, 2013 को आसाराम की इंदौर से गिरफ्तारी हुई थी। वहीं 25 अप्रैल को जोधपुर की अदालत ने उन्हें नाबालिग से दुष्कर्म करने का दोषी माना था। तब से आसाराम बापू जेल में बंद हैं।



 


 


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला