न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को घरों में कैद कर दिया है। भारत में भी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में अब तक करीब 900 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और लगातार यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पीएम मोदी ने भी देश के सभी लोगों से अपील की है कि वह घरों में ही रहे, जिससे इस बीमारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों में जाने से रोका जा सके।कोरोना के डर से भले ही देश की ज्यादातर आबादी घरों में कैद हो गई हो लेकिन कुछ आवश्यक सेवाओं को लोगों की मदद के लिए चालू रखा गया है। इसमें मेडिकल सेवाओं से जुड़े लोग सबसे आगे हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग शामिल हैं। इन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के डॉ. नायडू सांसर्गिक रोगांचे रुग्णालय (नायडू हॉस्पिटल) में ड्यूटी कर रहीं नर्स छाया से बात की।बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान मुस्तैदी से डटे डॉक्टरों और नर्सों की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया। फोन पर पांच मिनट की हुई बातचीत की शुरुआत में पीएम मोदी ने सिस्टर छाया से उनका हालचाल पूछा. प्रधानमंत्री मोदी ने सिस्टर छाया से पूछा कि वह अपना ध्यान अच्छे से रख रही हैं या नहीं। सिस्टर ने उन्हें बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और मरीजों के साथ ही अपना भी ध्यान रख रही हैं।
कोरोना : पीएम मोदी ने नर्स को फोन कर पूछा कैसे कोरोना के मरीजों का दूर करती हैं डर