कोरोना ; सावधान, किसी भी वक्त हो सकता कोरोना वायरस का विस्फोट!


केरल/न्यूज डेस्क। केरल प्रदेश में बेहद भयानक खबर आ रही है, यहां किसी भी वक्त हो सकता कोरोना वायरस का विस्फोट! जी हां, कोरोना को काबू करने वाले इंतजामों के बीच चौंकाने वाली खबर यह है कि केरल में कोरोना संदिग्धों की संख्या लगभग 1 लाख बीस हजार तक पहुंच गई है। इन सभी को निगरानी में रखा गया है। ऐसा समझा जाता है कि केरल में कोरोना संक्रमित संदिग्धों की संख्या और भी बढ़ सकती है। केरल में एकाएक कोरोना संक्रमित संदिग्धों की संख्या बढ़ने से देश भर में भूचाल आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय ने राज्यों की इकाई से संपर्क कर तत्काल सभी संभव कदम उठाने को कहा है। केरल में अभी तक 176 लोगों कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि अच्छी बात यह भी है कि कुछ लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। केरल में कोरोना वायरस के संदिग्धों की जानकारी मुख्यमंत्री पी. विजयन ने स्वंय दी है। मुख्यमंत्री पी. विजयन की इस जानकारी के बाद आशंका व्यक्त की जाने लगी है कि कोरना वायरस के पीड़ितों की संख्या का अचानक विस्फोट हो सकता है। हालांकि निश्चित ही महामारी की इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए इंतजाम शुरु कर दिये गये हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र ऐसा प्रदेश है जहां कोरोना पीड़ितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। इन दोनों राज्यों के अलावा बाकी प्रदेशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या को रोकने लिए लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जा रहा है।