कोरोना : सीएम गहलोत चिंतित..


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चिंताएं बढ़ रही है! एक ही दिन में भीलवाड़ा के 2 जने अपनी जान गंवा चुके हैं। जी हां,  कोरोना पॉजिटिव एक और ने तोड़ दिया है दम। जानकारी के मुताबिक नाथडियास निवासी सुवालाल जाट है मृतक।
यही नहीं गुजरात सरकार की लापहरवाही भी राजस्थान की बढ़ा रही है चिंता,
बिना मेडिकल जांच के पहुँच रहे है बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी, अचानक भीड़ बढ़ने से चिकित्सा टीमो पर पड़ने लगा अतिरिक्त भार। ओवरलोड निजी बसों से दुर्घटना की भी बढ़ी आशंका। यही नहीं लॉक डाउन के कारण नही मिल पा रहे लोगों को साधन। ऐसे में सरकार के लिए इन परिस्थितियों से पार पाना एक बड़ी चुनौती है।