उज्जैन। तमिलनाडु प्रांत के विश्वविख्यात श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्ति पीठ तीर्थ धाम में भी विराजित देवी मां पद्मावती की कथा का शानदार नाट्य मंचन यहां नीलगंगा चौराहा स्थित शिवांजलि गार्डन में भव्य मंच से किया गया। कृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति, राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी महाराज साहब की पावन निश्रा में इस नाटक का मंचन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर भक्तिमयी प्रस्तुति देखी। भक्ति की चमत्कारिक शक्ति के साथ आध्यात्मिक ज्ञान अनुभव को उज्जैन के राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन कलाकारों ने निर्देशक जगरूप सिंह चौहान के निर्देशन में अभिनव प्रस्तुति के साथ मंचन किया। जिसमें मां पद्मावती की प्राकट्य महिमा, आस्था के साथ श्रद्धालुओं पर चमत्कारी कृपा तथा शुक्रवार व्रत कथा के महत्व को विस्तार से बताया गया। गुरुभक्त शैलेन्द्र तल्लेरा ने बताया कि श्री कृष्णगिरी शक्तिपीठ भक्त मंडल उज्जैन के तत्वावधान में शहर में पहली बार यह ऐतिहासिक आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्थानीय श्रद्धालुओं सहित मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरु, राजकोट, सूरत आदि से भी गुरुभक्तों की मौजूदगी रही।
उन्होंने बताया कि गुरुदेवश्रीजी के 5 मार्च को 51वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में शाम को 8 बजे से डॉ वसंतविजयजी म.सा. अपनी अलौकिक कृपा श्रद्धालुओं पर बरसाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चेनल पर भी होगा। इस अवसर पर संतश्रीजी गुरु आराधना महोत्सव विषयक कार्यक्रम के तहत अपनी अलौकिक सिद्ध साधना शक्तियों से समस्त ब्रह्मांड में विराजित सभी धर्मों के गुरु शक्तियों की कृपा प्रसाद आशीर्वाद की अलौकिक कृपा प्रदान कराई जाएगी। गुरुभक्त शैलेंद्र तल्लेरा ने यह भी बताया कि इस अभिनव कार्यक्रम में किसी भी धर्म पंथ का व्यक्ति अपनी गुरु परंपरा का पूर्ण आशीर्वाद का अलौकिक लाभ प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि विश्व विख्यात संतश्रीजी डॉ वसंतविजयजी द्वारा अपनी दिव्य मंत्र साधनाओं से उपस्थित श्रोताओं को उनकी संपूर्ण गुरु परंपरा से आशीर्वाद प्रदान करेंगे, साथ ही किसी भी प्रकार के पाप, श्राप व दोष आदि से भी मुक्ति दिलाएंगे। शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल पर भी गुरुवार रात्रि 8 बजे से होगा।
मां पद्मावती की कथा के नाट्य मंचन ने किया भाव विभोर, गुरु आराधना महोत्सव आज