साध्वीजी विद्युतप्रभाजी से बेंगलुरु चातुर्मास हेतु की चर्चा


बेंगलुरु/कृष्णगिरी। श्री जिन कुशलसुरी जैन दादावाड़ी बसवनगुड़ी बेंगलुरु के पदाधकारीगणों ने विश्वविख्यात श्री पार्श्व पद्मावती शक्ति पीठ धाम कृष्णगिरी पहुंचे। गुरुभक्त तेजराज मालानी ने बताया कि इस दौरान निर्भयलाल गुलेच्छा, कुशल गुलेच्छा, मेवाराम मालू, तनसुखराज गुलेच्छा, पुखराज कवाड़, अरविंद कोठारी, नरेन्द्र पारेख, कैलाश संकलेचा, पारसमल पगारिया आदि शामिल थे। सभी ने यहां विराजमान साध्वीजी श्री विद्युतप्रभाश्रीजी आदि ठाणा से इसी वर्ष 2020 के उनके चातुर्मास बाबत विस्तृत चर्चा की।