सब कुछ ठीक हो इसके लिए घर बैठे प्रभु से दुआ कीजिये : गौतम


बीकानेर कलेक्टर की शहरवासियों से मार्मिक अपील


बीकानेर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम अशोक गहलोत के बाद बीकानेर कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने एक बार फिर नगरवासियों से हाथ जोड़कर अपील की है कि वे घर पर ही रहें, बाहर नहीं निकलें और ऊपर वाले से दुआ करें कि सब कुछ ठीक हो। अभी तक आपकी इन दुआओं का ही असर है कि शहर से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। अब तक बीकानेर शहर में साढ़े चार लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। मेडिकल, रेपिड रेस्पांस टीमें दिन-रात लगी हुई है। उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि विदेशों से बीकानेर आए 96 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उन पर बराबर मॉनिटरिंग रखी जा रही है। लोगों को आवश्यक सामान खरीदने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी ना हो, विशेषकर दवा, परचून का सामान, दूध सहित अन्य आवश्यक सामान खरीदने वालों को परेशान नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन हां अगर कोई व्यक्ति बेवजह सड़क पर घूमते दिखे तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी । उन्होंने सभी परचून विक्रेता और राशन विक्रेताओं से कहा कि वे अपनी दुकान के बाहर अपना मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर रखें तथा सामान घर पहुंचाने की भी व्यवस्था करें। 


प्रशासन के पास अब तक 44 लाख 24100/- 
कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम ने बताया कि अभी तक बीकानेर प्रशासन के पास 44 लाख 24 हजार 100/- रूपए भामाशाहों-दानदाताओं से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करते हुए वंचित और जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक सहायता जैसे ड्राईराशन किट, तैयार फूड पैकेट, आवश्यक दवाएं आदि की पहुंच सुनिश्चित करावें। इस हेतू स्थानीय भामाशाहों, एनजीओ तथा अन्य परोपकारी संस्थानों की मदद लेकर वास्तविक लाभार्थी तक सहायता पहुंचाने में अग्रणी भूमिका अदा करें। 


प्रतिदिन 12 हजार पैकेट्स वितरित हो रहे
कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि प्रतिदिन 12 हजार पैकेट्स खाने के जरूरतंदों को वितरित किए जा रहे हैं साथ ही 10 हजार से अधिक राशन किट भी प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला