बीकानेर, 23 मार्च। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शहर के कोटगेट, स्टेशन रोड, गंगाशहर, बड़ा बाजार, दाउजी रोड़, शार्दूलसिंह सर्किल, व्यास कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से कोरोना महामारी के चलते घरों में रहने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार, पार्षद अनूप गहलोत, रामदयाल पंचारिया, आदेश शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि थे। आज सड़कों पर लोगों की आवाजाही देखी तो मेयर ने आम लोगों को रोक-रोक कर घरों में रहने को समझाया वहीं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी फोन कर धारा 144 की पालना सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया और लोगों से अपील की कि कोरोना की चेन को तोड़ना होगा और हमें घरों में रहना होगा। वहीं मेयर, डिप्टी मेयर ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की। साथ ही सभी पार्षदों से भी अपील की, सबको इस संकट की घड़ी में आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
सीएम रिलीफ फण्ड में एक माह के वेतन देने की मेयर-डिप्टी मेयर की घोषणा, लोगों को रोककर घरों में रहने की अपील की
• Just Rajasthan Team