जैसलमेर। जैसलमेर पहुंचे 236 भारतीयों के पहले बैच के बाद, 53 भारतीयों का एक नया बैच ईरान से जैसलमेर के आर्मी स्वस्थता केन्द्र में सोमवार को आ पहुंचा। आर्मी के राजस्थान जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल सोम्बित घोष ने जस्ट राजस्थान को बताया कि प्रक्रिया के अनुसार, आगमन पर हवाई अड्डे पर इन व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच की गई। तत्पश्चात, उन्हें जैसलमेर के आर्मी स्वस्थता केन्द्र ले जाया गया। सेना के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे इन सभी भारतीय नागरिकों को स्वस्थता केन्द्र मे रखने के लिए पूरी तरह से सजग हैं और उन्हें अपने अनिवार्य क्वरेनटाइन अवधि के दौरान अपेक्षित चिकित्सा और प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस COVID-19 वायरस के खिलाफ हर संभव सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
विदेश से लाये गये भारतीयों का दुसरा दल पहुंचा जैसलमेर
• Just Rajasthan Team