बीकानेर के राजेश चूरा रोटरी प्रांतपाल चयनित, पुष्करणा समाज के लिये गर्व का अवसर


बीकानेर। चेहरे पर सदैव मोहक मुस्कानरखने वाले, हमेशा अग्रिम पंक्ति के सहयोगी, समाज के बड़े सेवा प्रकल्पों के प्रणेता, श्रीकपिल मुनिश्वर धाम के कर्मवीर संभाग मुख्यालय के प्रमुख समाजसेवी भामाशाह राजेश चूरा सर्व समाज की अंतराष्ट्रीय स्तर की सर्वोच्च सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के प्रान्तपाल नियुक्त किए गए हैं। रोटरी, जिसका कि वैश्विक स्तर पर 13 लाख सदस्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय फैलाव 190 देशों मे है, के प्रांत 3053 के लिए वर्ष 2022-23 हेतु प्रांतपाल के रूप चयन हुआ है। यह चयन राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्य के 17 शहरों के 72 रोटरी क्लबों के प्रमुख के रूप मे कार्यकारी वर्ष होगा जिसमे 2800 से अधिक रोटेरियन सदस्य है। राजेश चूरा के इस चयन पर रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आनन्द आचार्य ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि रोटरी प्रांतपाल के पद पर चयन के बाद राजेश चूरा अमेरिका स्थित मुख्यालय मे 4 दिसवीय कार्यशाला मे भाग लेंगें। चुरा देश-विदेश के रोटेरियन के साथ काम करते हुए भारत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय सेवा प्रकल्पों के संचालन में जहां विशिष्ट भुमिका निभायेंगें, वहीं बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, गुना, अजमेर, अंता, भिवाड़ी, सरदारशहर, दतिया, किशनगढ़ सहित 17 शहरों मे रोटरी की सदस्यता, सेवा प्रकल्पों में वृद्धि के साथ हर रोटरी क्लब की अधिकारिक यात्रा करेंगें। चूरा के इस चयन पर पुष्करणा समाज के एडवोकेट विजय हर्ष,  सचिव ऋषि आचार्य, अमित व्यास, नवरतन रंगा, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटान के पूर्व अध्यक्ष शेखर आचार्य, अक्षय व्यास, दिनेश आचार्य, डाॅ रजनी हर्ष, पुनीत हर्ष, दीपक व्यास, सीएस गिरिराज जोशी, मुरली पुरोहित, संजीव व्यास, दीनदयाल व्यास, रजनीश व्यास, मनोज पुरोहित, सहित समाज के गणमान्य जनों ने भी राजेश चूरा को बधाई प्रेषित करते हुए सफल कार्यकाल की शुभकामनाऐं दी। रोटरी के युवा संगठन के विकास आचार्य, सुरेन्द्र जोशी,  विनय हर्ष, आशीष किराडू, उमाकांत व्यास, मुकुन्द व्यास, मणिशंकर ओझा व पवन व्यास सहित सभी रोटैक्टर्स ने भी इस चयन पर प्रसन्नता जताते हुए राजेश चूरा को बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित की है। गौरतलब है कि रोटरी संगठन मे राजेश चूरा के अनुज सीए महेन्द्र चूरा, सुपुत्र आशीष चूरा, अनुज पुत्र मनीष चूरा, नितिन चूरा भी रोटरी संगठन की सदस्यता के साथ समाज सेवा में कार्यरत है।