चुरा के आशीष से ; रोट्रेक्ट मिडटाउन ने गौसेवार्थ दिया अभिनव योगदान



मारवाड़ी युवा मंच व हिंदु जागरण मंच के साथ विभिन्न जगहों पर की गौसेवा




न्यूजडेस्क। वो इंसान है वो तो फिर भी बोलकर भूख बयान कर देंगे अरे ये बेज़ुबान किसे जाकर अपनी भूख का प्रमाण देंगे..! जी हां, बेजुबानों की भी सुध लेने रोटरी क्लब के जीएसआर रोटरी मिडटाउन के सदस्य आशीष चूरा की प्रेरणा से क्लब ने निरीह प्राणियों व गौसेवा में सक्रियता निभाई। क्लब के सदस्यों ने गौ माता के साथ वात्सल्य से भरी उन आँखो में भूख के दर्द को मिटने का ज़िम्मा उठाते हुए रोट्रेक्ट मिडटाउन ने व्यथा को समझा। आशीष चुरा ने बताया कि संभाग मुख्यालय बीकानेर के रोट्रेक्ट मिड्टाउन ने सेवा प्रकल्पों को बढ़ाते हुए तीन पड़ाव में अलग-अलग स्थानो पर गौ सेवा का पुण्य कमाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छोटी नाल की ऐसी गौचर भूमि, जहाँ पशुओं तक लोगों की पहुँच नहीं है या उनके खाने की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है। वहाँ जाकर क्लब के सभी सदस्यों ने गौवंश के लिए पशु चारा 10 मण  (400किलो )की व्यवस्था की। इसी प्रकार मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में सुजानदेसर गौचर भूमि में विचरण कर रही गायों को हरी सब्जियां घिया, खीरा व ककड़ी आदि सब्ज़ियाँ खिलाई गयी। वहीं हिंदू जागरण मंच की टीम के साथ जो कि लॉकडाउन के शुरुआती समय से ही जनसामान्य के सहयोग में लगी है। क्लब ने उनके इस सराहनीय क़दम में अपनी भागीदारी निभाते हुए एक करीब 20 क्विंटल सब्जियों (2000किलो) की गाड़ी गौसेवा हेतु हिन्दु जागरण मंच के सुपुर्द की। इन कार्यों में रोट्रेक्ट मिडटाउन के अध्यक्ष ऋषभ जोशी, नितिन चूरा, अमित आचार्य, केशव ओझा, हितेश पुरोहित, दुष्यंत आचार्य व रोहित जोशी ने अपनी सेवाएं दी।




Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला