धौलपुर में एक दंपति मिला कोरोना पॉजिटिव, अब संख्या हुई चार


धौलपुर। धौलपुर जिले में रविवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिले के बसई नबाब इलाके के एक दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या चार हो गई है। डीएम आरके जायसवाल ने बताया कि बसई नबाब इलाके का रहने वाला दंपति 19 अप्रैल को बाइक से धौलपुर आया था। यह दंपति आगरा के बुध्दविहार बस स्टैंड इलाके में फड़ लगाकर छोटे बच्चों के रेडीमेड कपड़े बेचने का काम करता है। इनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। फिलहाल दोनों पति पत्नी को धौलपुर हॉस्पिटल में रखा गया है, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। उधर, बसई नबाब में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। बसई नबाब इलाके में तीन किलोमीटर क्षेत्र में जीरो मोबिलटी लागू की गई है। दोनों पति पत्नी की कांटेक्ट ओर ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। जायसवाल ने बताया कि शनिवार को भी धौलपुर के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस प्रकार अब धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है।