न्यूजडेस्क। जागा बह्मभट्ट यूवा समाज सेवा समिति राजस्थान हर वर्ष जीवदया के तहत निरीह पक्षियों को व्यापक स्तर पर दाना-पानी की व्यवस्था करती आ रही हैं , लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना व लॉक डाउन (lockdown) के कारण सब अपने-अपने घरो मे सुरक्षित है इसलिए समिति ने निर्णय लेकर राजस्थान के जयपूर, दौसा, करोली, सवाई माधोपुर, भरतपूर, टौंक, सीकर, अलवर आदि सभी जगहों पर पक्षियों को परिंडे एवं दाने पानी की व्यवस्था की। सभी जिलों में समिति के सेवाभावी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने अपने-अपने घर पर एक-एक परिंडा एवं दाने-पानी की व्यवस्था की। इस कार्य में समिति के प्रदेश महामंत्री यातेंद्र सिंह जागा ने सभी समाज बंधुओं को लॉकडाउन की पालना करने की अपील की।
जागा बह्मभट्ट यूवा समाज सेंवा समिति ने लगवाए परिंडे