मैसूरु। यहां के सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में सुमतिनाथ नवयुवक मंडल की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के चलते जरुरतमन्दों का सहयोग जारी है। सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया ने बताया कि मैसूरु महानगर पालिका के आयुक्त गुरुदत्त हेगड़े के निर्देशन में राशन सामग्री भर कर देने के लिए 3 हजार थैलियाँ व सिलाई मशीन कोवयंम्पू नगर स्थित महानगर पालिका द्वारा संचालित राशन भंडारण केंद्र जयमां गोविंद गौड़ा चौल्ट्री में जा कर सुपुर्द की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद जनता नगर तथा रमाबाई नगर में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, नगराज राठोड़, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंक्कड़, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सदस्य महावीर भंसाली, रक्तदान महादान गौभक्त संगठन के सचिव देवेंद्र परिहारिया, महानगर पालिका के उपायुक्त एनएच.शशि कुमार, नगर विकास अभियन्ता जयसिंम्हा, स्वास्थ्य अधिकारी विजय कुमार, स्वास्थ्य नीरीक्षक धर्मेश आदि मौजूद रहे। पगारिया ने बताया कि जैन धर्मावलंबियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के जज्बे की प्रशासनिक स्तर पर एवं सरकारी स्तर पर खूब सराहना भी प्राप्त हो रही है। निश्चित ही ऐसे समय में मानव सेवा का यह अनुपम कार्य भामाशाहों के सहयोग से नियमित रूप से जारी रहेगा।
जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण जारी, प्रशासन कर रहा सराहना-सहयोग
• Just Rajasthan Team