जिलाधीश व पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण


मैसूरु। सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ तथा सुविधिनाथ राजेन्द्र सूरी जैन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधीश अभिराम जी.शंकर तथा पुलिस विभाग के उपायुक्त डॉ. एएन. प्रकाश गौड़ा के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नागराज, पूर्व महापौर रवि कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रभाकर तथा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लॉकडाउन के तहत लोगों के लिए खाने-पीने की समस्या को दूर करते हुए शिवरामपेट क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई l राशन सामग्री व भोजन, मास्क व सैनेटाइजर वितरण कार्य गत माह से निरंतर जारी है। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंक्कड़, सदस्य ललित राठोड़, अमित राठौड़, जय सालेचा, राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, उपाध्यक्ष भरत गांधीमुथा, सचिव विक्रम हरण, सदस्य नेपाल,पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सदस्य महावीर भंसाली आदि मौजूद रहे।