कोरोना ; 36 लोगों की रिपोर्ट में 13 लोग नए पॉजिटिव



न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना से जुड़ी राजस्थान के उदयपुर से खबर है। शुक्रवार देर रात 1 बजे आई 36 लोगों की रिपोर्ट में कुशलगढ़ के 13 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कुशलगढ़ में गत सात दिनों में ही अब तक 37 लोगों को कोरोना पॉजिटिव मिला है। कुशलगढ़ में 4 अप्रैल को बार पिता पुत्र पॉजिटिव पाए गए थे। बीते 24 घंटों में 25 मामले सामने आ चुके हैं । बात करे प्रदेश में आबादी के हिसाब से तो संक्रमितों बढ़ने में बांसवाड़ा प्रदेश के पहले स्थान पर आ गया है। कस्बे के वार्ड 12 में ही 4 बच्चे 15 महिलाएं और 18 पुरुषों में कोरोना पॉजिटिव है। शुक्रवार को सामने आए मामले में चार साल की एक बच्ची एवं 9 साल का एक बच्चा भी शामिल है। कुशलगढ़ में एक साथ इतने केस आने के बाद प्रदेश में बांसवाड़ा तीसरे स्थान पर पहुंच गया है । वार्ड 12 में बोहरा समाज के करीब 525 लोग हैं इनमें से अभी 294 की जांच हुई है जिसमें से 37 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं । इसे देखते हुए हुए प्रशासन समाज सभी लोगों की सेम्पलिंग करा रहा है। कुशलगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो अतिरिक्त आर ए एस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जो स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगे। वहीं राज्य सरकार ने कोरोनाग्रस्त क्षेत्रों में लगे पुलिस कर्मियों को नेशनल टॉस्क फोर्स कोविड-19 की सिफारिश पर निर्धारित मात्रा में हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की दवा देने की सिफारिश की है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला