न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लोग भी लॉक डाउन व इस महामारी को अभी भी हल्के में ले रहे है। ऐसे में राजस्थान प्रदेश में कोरोना के ओर बढऩे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। पहली अप्रैल, यानी बुधवार की सुबह सुहावनी थी, जब प्रदेश में किसी के कोरोना संक्रमित नहीं होने की सूचना मिली थी, मगर दोपहर होते-होते प्रदेशवासियों की धड़कनें उस समय बढ़ गई, जब जयपुर के रामगंज में 13 जनों के नए पोजेटिव होने की पुष्टि हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 106 रोगी हो गये है। रामगंज में नये आए रोगी महाराष्ट्र के अमरावती से जयपुर आए बताए गए।
कोरोना ; अब 13 ओर..!, सावधान-सतर्क..
• Just Rajasthan Team