कोरोना : बीकानेरी आरकेडि, यानी डि मार्ट का 155 करोड़ राहत कोष में सहयोग

 



न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के चलते देश पर आई आपदा के समय मे दानवीर भामाशाहों का योगदान देश हित मे जारी है, इसी कड़ी में बीकानेर से भी जोर का डंका बजा है, जी हां हम बात कर रहे हैं बीकानेर निवासी डि मार्ट के मालिक आरके दमानी की। देश के इस संकट के समय मे जरूरत मंदों की मदद के लिए ₹ 155 करोड़ रुपए की सहायता राशि सरकार को दी है। निश्चित ही राधाकृष्ण (आरके) दमानी द्वारा दी गई इस अभूतपूर्व सहायता राशि से प्रत्येक बीकानेरवासी गौरवान्वित महसूस करेगा।