कोरोना ; डॉ शत्रुघ्न पंजवानी के बाद एक और डॉक्टर की मौत


न्यूजडेस्क। वैश्विक स्तर पर महामारी कोरोना का आतंक बरकरार है। देशभर में लोक डाउन है। सरकारी दिशा निर्देशों की पालना हर व्यक्ति को करनी चाहिए। मध्यप्रदेश के इंदौर से खबर आ रही है जहां एक दिवस पूर्व कोरोना से संक्रमित हुए एक चिकित्सक की मौत हो गई। वही आज एक और चिकित्सक की भी कोरोना वायरस से मृत्यु हो जाने की खबर है। इंदौर में डा. शत्रुघ्न पंजवानी के बाद कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत से एक तरह से हड़कंप मचा हुआ है। यहां के 169 ब्रह्मबाग कालोनी निवासी डा.ओमप्रकाश चौहान की भी कोरोना से मौत की जानकारी मिल रही हैं। अब यहां कोरोना की वजह से मौत की संख्या 27 हो गई है।