कोरोना ; मौत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक दिन में गई दो हजार लोगों की जान



सेंट्रल न्यूजडेस्क। विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति अथवा  दुनिया के सबसे शक्तिशाली कहे जाने वाले देश अमेरिका में कोरोना वायरस ने जमकर तबाही मचा रखी है। बताया जा रहा है अब अमेरिका दुनिया का एक मात्र एक एसा देश बन गया है जहां एक दिन में करीब दो हजार से ज्यादा लोगों की जानें मौत के ग्रास में समा गई है। जानकारी के अनुसार, अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 2108 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से हुई इन मौतों का आंकड़ा जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने जारी किया है।वहीं अमेरिका में दो दिनों पूर्व गुरुवार को करीब 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया है। वहीं वैश्विक स्तर पर करीब 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि इससे मौत की संख्या एक लाख 2 हजार तक पहुंच गई है। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की जबरदस्त महामारी की मार झेल रही है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद् से कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए एकजुट रहने की अपील भी की है। बता दें कि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर पहली बैठक में सुरक्षा परिषद् से अपील करते हुए कहा कि “इस मुश्किल समय में परिषद का एकजुट होकर इससे निपटने के लिए संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है। आतंकी इस समय का फायदा उठा सकते हैं।” बता दें कि गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी कि कोरोनावायरस महामारी अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा, “इससे सामाजिक अशांति और हिंसा में वृद्धि हो सकती है जो बीमारी से लड़ने की हमारी क्षमता को बहुत कम कर देगी।”


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला