कोरोना ; सावधान-सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण से जुड़ी अफवाहें फैलाई तो..


होम आइशोलेशन में कोताही बरतने पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश, जिला मजिस्ट्रेट  गौतम ने जिला तथा उपखंड स्तर पर  गठित की कमेटी


न्यूज डेस्क। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए उपायों की अनुपालना नहीं करने वाले संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने जिला तथा उपखंड स्तर पर कमेटी गठित की है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह कमेटी सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाहों का प्रचार-प्रसार , होम आइसोलेशन के दौरान लापरवाही सहित विभिन्न नियमों की अनुपालना नहीं करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करेगी। गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले के नागरिको के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोक शांति को खतरा होने के कारण  जिले में भारतीय दण्ड संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी हैं एवं सम्पूर्ण जिला लाॅक डाउन है।  नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कमेटी द्वारा ऐसे व्यक्ति, जिन्हें प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के दृष्टिगत जांच के दायरे में लिया गया है तथा उनके द्वारा परीक्षण कराएं जाने में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, अथवा ऐसे व्यक्ति, जिनके द्वारा  परीक्षण या भर्ती अवधि के दौरान गलत आचरण या नियम विरूद्ध कृत्य किया जाता हैं, अथवा  ऐसे व्यक्ति, जिन्हें स्क्रीनिंग के पश्चात् टेस्टिंग हेतु आइशोलेशन वार्ड में रखा गया हैं, तथा उनके द्वारा चिकित्सकों द्वारा बताये गये आइशोलेशन प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया जा रहा है, के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौतम ने बताया कि ऐसे व्यक्ति, जो जिला मुख्यालय पर नियोजित विभिन्न क्वारेन्टाईन सेन्टर में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की निगरानी में हैं तथा उनके द्वारा मेडिकल प्रोटोकाॅल को फोलो नहीं किया जाता हैं अथवा क्वारेन्टाईन सेन्टर को अनाधिकृत रूप से छोड़ा जाता हैं, उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा निश्चित समयावधि हेतु होम आइशोलेशन में रखे जाने के बावजूद  जो लोग इसका पूर्णरूप से पालन करने में कोताही बरत रहे है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाहों का प्रचार-प्रसार करने वाले संबंधित के विरुद्ध भी नियमानुसार तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कमेटी किसी प्रकार की शिकायत या परिवाद प्राप्त होने पर तथा स्वतः संज्ञान लेकर समुचित जांच  कर अपने स्तर पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी। साथ ही समय-समय पर रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगी।


जिला स्तर की कमेटी..


जिला स्तर पर इस कमेटी के अध्यक्ष जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे तथा  उप अधीक्षक पुलिस, उप विधि परामर्शी, सहायक निदेशक अभियोजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क  को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।


उपखण्ड स्तर की कमेटी..


इसी प्रकार उपखंड स्तर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष, संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, विकास अधिकारी पंचायत समिति , संबंधित अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका  एवं  ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला