न्यूजडेस्क। (शौकीन जैन)। वैश्विक महामारी कोरोना के बरकरार कहर के बीच दुखद खबर मध्यप्रदेश से है। उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी रहे यशवंत पाल का मंगलवार सुबह 5:45 पर निधन हो गया है, पिछले 15 दिन से कोरोनावायरस ने पॉजिटिव होने पर इन्हें इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, इनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि कल इनको वेंटिलेटर पर रख दिया था। लेकिन आज सुबह 5:45 पर इस खाकीधारी योद्धा ने आखरी सांस ली। निश्चित ही ऐसे योद्धा को हम सेल्यूट करते हैं जो जनता की सुरक्षा और रक्षा करते-करते स्वयं शहीद हो गए। हम सब को सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना की चैन को तोड़ना होगा। कृपया घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये।
कोरोना से जंग में शहीद हुए एक और थाना प्रभारी..!
• Just Rajasthan Team