कोरोना ; तबलीगी जमातियों के सम्पर्क में आया एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, गांव में भी लगाया कर्फ्यू..



न्यूज डेस्क। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के आतंक के चलते राजस्थान के अलवर जिले के एक और रोगी की पॉजिटिव केस के रूप में पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित यह व्यक्ति 65 वर्ष का है और किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव माचा के समीप कोठी का बास का रहने वाला है। वह पिछले दिनों किशनगढ़बास क्षेत्र में आए तबलीगी जमातियों के संपर्क में रहा था और वह पिछले दिनों दिल्ली भी गया था। गत दिनों संदिग्ध रोगी के रूप में चिन्हित इस व्यक्ति की स्क्रीनिंग के बाद सैंपल जयपुर भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है। अलवर में अब तक 7 मामले सामने आ चुके हैं। गंभीर बात तो ये है कि किशनगढ़ बास इलाके में 3 मामले सामने आ चुके है। ये इलाका भी हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। मेवात के इस इलाके  से  जमात से काफी लोग जुड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार इस रोगी को किशनगढ़बास के समीप बास कृपालनगर स्थित कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन कर रखा है और थोड़ी देर बाद ही उसे जयपुर रेफर कर दिया है। यह रिपोर्ट मिलने के बाद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने मांचा के एक किलोमीटर इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा ने बताया कि इलाके में एक किलोमीटर तक कर्फ्यू लगा दिया गया। जबकि 3 किलोमीटर बफर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।  चिकित्सा टीम पहुंच गई है। घर-घर सर्वे शुरू किया गया है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले यह जमात से होकर आया था और इसका ताल्लुक भी निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकत से है सैंपलिंग की गई थी जिसमें इसका पॉजिटिव आया था यह 8 लोग जमात में गए थे जिनमें 7 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और यह स्थानीय लोग हैं। या उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ बास उपखंड क्षेत्र के शेखपुर, खोहरा पीपली और अब मांचा में कोरोना पॉजिटिव केस के मिलने से इस इलाके के हाई रिस्क जोन में जाने की संभावना बढ़ गई है
आपदा प्रबंधन एक्ट एवं एपिडेमिक डिजीज एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गांव माचा के 1 किलोमीटर क्षेत्र को हाई रिस्क जोन होने से निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। अधिकृत जानकारी के अनुसार अलवर जिले से अब तक भेजे गए 1009 सैंपल में से 878 की नेगेटिव रिपोर्ट और अलग अलग दिन अब तक 6 व्यक्तियों की पॉजिटिव रोगी होने की रिपोर्ट मिली।  125 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। कठूमर क्षेत्र के एक व्यक्ति का सैंपल जयपुर से लिया गया था। इस तरह अब तक अलवर जिले में पॉजिटिव केसेज  की कुल संख्या 7 हो गई है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला